कर ली बी.ए, एम.ए पास,
फिर भी सजती नहीं बारात|
बन जाए मेरी भी बात,
नीतीश जी नौकरी दे दो |
मोदी जी नौकरी दे दो |
सी टेट(ctet) भी कर ली हमने,
बी टेट (btet) भी पास हमने कर ली है |
कबतक रहेंगे बेरोजगार ?
बेबस निर्धन और लाचार|
लग जाए मेरी जुगाड़,
मोदी जी नौकरी दे दो|
नीतीश जी नौकरी दे दो |
घर में लुगाई नहीं,
पिता की कुटाई हमें मिलती है |
लाठी, डंडा, और लात,
होती जूतों की बरसात |
ताना सुनते दिन और रात,
नीतीश जी नौकरी दे दो,
मोदी जी नौकरी दे दो |
फिर भी सजती नहीं बारात|
बन जाए मेरी भी बात,
नीतीश जी नौकरी दे दो |
मोदी जी नौकरी दे दो |
सी टेट(ctet) भी कर ली हमने,
बी टेट (btet) भी पास हमने कर ली है |
कबतक रहेंगे बेरोजगार ?
बेबस निर्धन और लाचार|
लग जाए मेरी जुगाड़,
मोदी जी नौकरी दे दो|
नीतीश जी नौकरी दे दो |
घर में लुगाई नहीं,
पिता की कुटाई हमें मिलती है |
लाठी, डंडा, और लात,
होती जूतों की बरसात |
ताना सुनते दिन और रात,
नीतीश जी नौकरी दे दो,
मोदी जी नौकरी दे दो |