Monday, March 30, 2020

21वीं सदी का गुमनाम आशिक

 देखता हूं छुप-छुपकर हर वक्त तेरे स्टेटस को,
 सोचता हूं तू ऑनलाइन आई  तो नहीं|
 जी करता है भेज दूँ कुछ मैसेज,
 लेकिन डरता हूं कहीं पढ़ ले तेरा भाई तो नहीं|
 जब-जब तुम लगाते हो स्टेटस पर अपना पिक,
 सोचता हूं, खुदा ने किसी और को ऐसा बनाया तो नहीं|
 जब कभी फोन करने को जी करता है,
 तब डर लगा रहता है कहीं हो जाए पिटाई तो नहीं|
 आती है यूं हिचकियां जब,
 झट ऑनलाइन आता हूं, सोचता हूं तू ऑनलाइन बुलाई तो नहीं|
 ऑनलाइन रहकर भी जब रिप्लाई नहीं देते हो,
 तब सोचता हूं, कहीं हो गई तू पराई तो नहीं|
 देखता हूं छुप-छुपकर हर वक्त तेरे स्टेटस को,
 सोचता हूं तू  ऑनलाइन आई  तो नहीं|

✍️आशीष कुमार सत्यार्थी 
हाय ये कातिल निगाहेँ,
दिल मे घर कर जाती है |
लाख कोशिश करूँ तुम्हे न देखने की,
लेकिन तुम पर ही नज़र पर जाती है |

✍️आशीष कुमार सत्यार्थी 

Tuesday, March 17, 2020

किस बात का गुरूर है, तुझे ऐ मुसाफिर|
 ना यह डगर तेरा, ना यह सफर तेरा|

✍️ आशीष कुमार सत्यार्थी 

Sunday, March 8, 2020

मुकद्दर की बात न पूछो मुझसे, 
 आंसुओं में कश्ती बह गई|

शाख से कुछ पत्ते क्या मांग लिया हमने, 
 आशियाना संजोने को, 
 हवाएं वह भी उड़ा ले गई|

✍️आशीष कुमार सत्यार्थी 

Thursday, March 5, 2020

युवा


युवा


युवा है शक्तिशाली , समझदार है युवा .
इस देश के विकास का आधार है युवा.
युवा तो है नदियों का उफनता हुआ पानी ,
जिसे ज्ञान है, शक्ति है, और थोड़ी सी नादानी.
युवा चाहे तो बदलेगा युग , बदलेगी दुनियाँ,
फिर भी न जाने क्यों यहाँ लाचार है युवा.
इस देश के विकास का आधार है युवा.
युवा चाहे तो ला दे तारों को जमीं पर तोड़ कार.
युवा चाहे तो रख दे सागर की भी धारा मोर कर.
फिर भी क्यों बेरोजगार और बेकार है युवा.
इस देश के विकाश का आधार है युवा.
इस देश को गौरव है अपने सभी युवाओं पर.
इनकी इज्जत की रक्षा है युवाओं के भुजाओं पर.
देश की रक्षा के खातिर जान भी माँगा जाये तो तैयार है युवा.
इस देश के विकास का आधा रहै युवा .
         

                  ✍️  आशीष कुमार सत्यार्थी  

 बनाकर हर परिंदे को उड़ने के काबिल, घोंसला अक्सर विरान रहा जाता है | है नियति का खेल सब, विधि का है मेल सब | जीवन का यह जो धारा है, उड़े बिना ...