Saturday, July 18, 2020

कर ली बी.ए, एम.ए पास,
फिर भी सजती नहीं बारात|
बन जाए मेरी भी बात,
नीतीश जी नौकरी दे दो |
मोदी जी नौकरी दे दो |

सी टेट(ctet) भी कर ली हमने,
बी टेट (btet) भी पास हमने कर ली है |
कबतक रहेंगे बेरोजगार ?
बेबस निर्धन और लाचार|
लग जाए मेरी जुगाड़,
मोदी जी नौकरी दे दो|
नीतीश जी नौकरी दे दो |

घर में लुगाई नहीं,
पिता की कुटाई हमें मिलती है |
लाठी, डंडा, और  लात,
होती जूतों की बरसात |
ताना सुनते दिन और रात,
नीतीश जी नौकरी दे दो,
मोदी जी नौकरी दे दो |

No comments:

Post a Comment

  उठा है जो तूफ़ाँ तो फ़िर आसमां तलक जायेगा | ऊँची पहाड़ी पर चढ़ कर फ़िर उस ढलान तलक जायेगा | पथरीला रास्ता है और सफर बहुत लम्बा है | सोच कर बता ...