वक़्त तो बीत जाता है |
लेकिन यादें रह जाती है |
कुछ यादें खुशियाँ खींच लाती है |
कुछ यादें जो कील चुभोती है |
वर्षों पुरानी कुछ बातें,
मानो कल की ही बात हो |
और कल की कुछ बातें,
मानो वर्षों बीत गया हो |
कभी बेरंग सा जीवन रंगीन कर दे |
कभी इंद्रधनुष को भी बेरंग कर दे |
हर पल को समेट लाती है यादें |
जीवन मे कुछ आस भर जाती है यादें |
✍️आशीष कुमार सत्यार्थी